उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की पहल पर प्रदेश में मानव तस्करी रोकने के संबंध में उल्लेखनीय प्रयास शुरू किये गये है। प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में की गयी कार्यवाही एवं हुई उपलब्धियों का प्रस्तुतिकरण गृह सचिव, श्री कमल सक्सेना द्वारा कार्यक्रम के दौरान किया गया। उल्लेखनीय है कि मानव तस्करी रोकने हेतु उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम एवं उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम में भी विशेष प्राविधान किये गये है। इसके अलावा इसे पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना में भी शामिल किया गया है। प्रदेश सरकार की इस दिशा में की गयी उपलब्धियों एवं प्रयासों की सराहना सम्मेलन में की गयी।
प्रमुख सचिव, गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुये आज यहां बताया कि गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री धमेन्द्र सिंह, तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, श्री किरन एस. व तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर, डा0 प्रीतिन्दर सिंह के नाम पुरुस्कार पाने वालों में प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद पुलिस द्वारा अभियान की शुरूआत से अब तक कुल 953 बच्चों को खोजा गया है जो प्रदेश भर में सर्वाधिक है।
श्री पण्डा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जिन 15 पुलिस कर्मियों को पुरुस्कृत किया गया है उनमें से उक्त 3 आईपीएस अधिकारियों के अलावा गाजियाबाद के 5, झंासी के 4 तथा गौतमबुद्धनगर के 3 पुलिसकर्मी है। जनपद गाजियाबाद के पुलिस उपाधीक्षक कुमार रणविजय सिंह, उपनिरीक्षक श्री राकेश पुण्डीर व विजय शर्मा तथा हेड कांस्टेबिल श्री घनश्याम शर्मा व मानिक चंद्र वर्मा को उक्त समारोह में पुरुस्कृत किया गया।
इसके अलावा जनपद गौतमबुद्धनगर के 3 उपनिरीक्षकों सर्वश्री कृष्णवीर सिंह, धमेन्द्र कुमार शर्मा एवं श्री दिनेश यादव तथा जनपद झांसी के अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, निरीक्षक श्री जयसिंह यादव व प्रवीण कुमार यादव, तथा उपनिरीक्षक श्री सुशील कुमार को भी पुरुस्कृत किया गया है।
प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि गाजियाबाद पुलिस द्वारा इस दिशा मंे किये गये प्रयासों की गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा न केवल सराहना की गई थी अपितु उनके अभियान की सफलता को देखते हुए एक माह का विशेष अभियान आपरेशन स्माइल के नाम से पूरे देश में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2015 तक चलाये जाने के निर्देश भी दिये गये थे। अभियान की सफलता को देखते हुये भारत सरकार के निर्देश पर अभियान का दूसरा चरण आपरेशन मुस्कान के नाम से पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि लापता बच्चों की खोज एवं उनकी बरामदगी के लिये गाजियाबाद पुलिस द्वारा सितम्बर, 2014 में आपरेशन स्माइल के नाम से एक विशेष अभियान चलाया गया था जिसके अंतर्गत गाजियाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों तथा देश के अन्य राज्यों के कुल 227 गुमशुदा बच्चें ढूंढ़ निकाले गये और उन्हें उनके परिजनों को सौंपा गया।