लखनऊ: उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने शाहजहाँपुर के
पत्रकार जगेन्द्र की हत्या के दोषियों की अविलंम्ब गिरफ़्तारी की मांग
करते हुए मृतक के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की है ।यूनियन अध्यक्ष श्री हसीब सिद्दीकी ने एक बयां जारी कर इस मामले में दर्ज
FIR में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए
भविष्य में ऐसे घटनाओं को रूकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है ।
उन्होंने बताया की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सक्रिय सदस्य जगेन्द्र
अपनी निर्भीक पत्रकारिता के लिए जिले भर में जाने जाते थे । लखनऊ इकाई
के अध्यक्ष सिद्धार्थ कलहंस ने मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ खबर
लिखने पर जगेन्द्र के खिलाफ पुलिस ने उल्टा मुक़दमा दर्ज कर लिया था,
कोतवाल प्रकाश राय ने 1 जून को कई पुलिस वालो के साथ मिल कर जगेन्द्र
को जिन्दा जलने की कोशिश की थी । एक सप्ताह अस्पताल में रहने के बाद उनकी
8 जून को सिविल हॉस्पिटल लखनऊ में मृत्यु हो गई । उन्होंने सरकार से
जगेन्द्र के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को
नौकरी देने की मांग की। मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने
दिवंगत पत्रकार जगेन्द्र को आर्थिक मदद दिलाने के लिए प्रदेश सरकार को
ज्ञापन देने की बात कही।
शाहजहाँपुर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अमित गुप्ता ने बताया
की जिले भर के पत्रकारों के दबाव के बाद इस प्रकरण की FIR दर्ज हुई है,
इसके बावजूद पुलिस दोषयों को बचने में जुटी हुई है ।
आई एफ डब्लू जे के सोशल मीडिया प्रभारी के विशवदेव राव ने बताया की संगठन
से जुड़े सभी पत्रकारों ने इस घटना की निंदा करी है। आई एफ डब्लू जे के
सेक्रेटरी (दक्षिण) क़दरख़ान असदुल्लाह ने बताया की तमिलनाडु, कर्नाटक,
आंध्र प्रदेश एव अन्य प्रदेशों में शोक सभाओं का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया की कल तमिलनाडु में इस घटना के विरोध में एक पैदल मार्च
निकला जायेगा ।
उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह एव सचिव जे पी
तिवारी ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से तुरंत कार्यवाही करने की
मांग करी है।