उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए इम्तिहान दे चुके उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशी की समाचार है.बेसिक एजुकेशन विभाग के मुख्य सचिव डॉ प्रभात कुमार ने 68500 शिक्षकों की भर्ती इस वर्ष अगस्त में प्रारम्भकरने के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने बोला है कि लिखित इम्तिहान का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा व इसके बाद भर्ती प्रकिया भी प्रारम्भ कर दी जाएगी.
आपको बता दें कि कार्यभार संभालने के तीसरे दिन ही वह विभागीय समीक्षा मीटिंग में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इस मीटिंग में उन्होंने बोला कि बेसिक एजुकेशन विभाग CM की प्राथमिकता पर है. साथ ही उन्होंने अगस्त में 68500 शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान किया. उन्होंने 12460 शिक्षक भर्ती में आ रही दिक्कतों व न्यायालय में चल रहे मामले की भी विस्तृत जानकारी ली.
डॉ प्रभात कुमार ने आदेश दिया है कि जुलाई महीने से ही यूनिफॉर्म व किताबें स्कूल में पहुंच जानी चाहिए. किताबों का पूरा सेट बच्चों को एक साथ बांटा जाए. मीटिंग में जानकारी दी गई कि अभी यूनिफॉर्म का पैसा केंद्र गवर्नमेंट ने जारी नहीं किया है जबकि राज्य गवर्नमेंट के बजट से गरीब लड़कों को दी जाने वाली यूनिफॉर्म का पैसा जिलों को भेजा जा चुका है.
डॉ प्रभात कुमार के इस आदेश के बाद से एजुकेशन जगत में बहुत ज्यादा खुशनुमा माहौल बना हुआ है. शिक्षकों की भर्ती के लिए इम्तिहान दे चुके उम्मीदवारों को अब एक नयी राह दिखाई दे रही है. यूपी में शिक्षकों की इस भर्ती से पढ़ाई के एरिया में बहुत फायदा होगा.