लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री वी0एन0गर्ग ने समस्त जिलाधिकारियों एवं जनपदीय लाईसेंसिंग अधिकारी (शीतगृह) को आलू उत्पादक किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही जनपद के प्रगतिशील आलू उत्पादक कृषकों, कृषक प्रतिनिधियों एवं शीतगृह स्वामियों की तत्काल बैठक बुलाकर किसानों के आलू भण्डारण तथा अन्य समस्याओं के संबंध में विचार-विमर्श कर तत्काल समाधान करने के भी निर्देश दिए है।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने शीतगृह में आलू भण्डारण के समय कृषकों का आलू तत्परता से भण्डारित हो, इसके लिए भी सुचारू व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। शीतगृहों के बाहर लम्बी कतारें एवं सड़क जाम की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए शीतगृहों में आलू भण्डारण के लिए अवशेष स्थान के बारे में प्रतिदिन की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय।
यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गए हैं कि शीतगृह में वर्तमान वर्ष के लिए निर्धारित किए गये भण्डारण प्रभार की सूचना शीतगृह के मुख्य प्रवेश द्वार एवं सूचनापट्ट पर भण्डारण प्रभार दरें अवश्य प्रदर्शित की जायं। उन्होंने आलू भण्डारण की व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि आलू भण्डारण में किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई एवं क्षति का सामना न करना पड़े।