लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से प्रभावित 44 जिलों के किसानों के लिए अब तक 1,047.67 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है, जिसमें से 205 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की जा चुकी है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि किसानों को राहत के लिए भारत सरकार ने अब तक मात्र 44 करोड़ रुपए ही उपलब्ध कराए हैं, जबकि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से किसानों की भरपूर मदद की है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को उपलब्ध कराई जा रही राहत राशि को पहले ही दोगुना कर चुकी है, जबकि भारत सरकार मात्र डेढ़ गुनी राशि ही दे रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि किसानों को राहत राशि देने के लिए फसलों के 25 प्रतिशत नुकसान के मापदण्ड को माना जाए और उन्हें दोगुनी क्षतिपूर्ति दी जाए।
7 comments