लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती और वैशाखी पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होने कहा है कि डा0 अम्बेडकर ने दलितों को शिक्षा, संगठन और संघर्ष का मंत्र दिया था ताकि वे अपना जीवन स्तर बेहतर बना सके।
वैशाखी पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष/मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वैशाखी समृद्धि एवं बलिदान का पर्व है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इस दिन गुरू गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी और इसी दिन जलियांवाला बाग में आजादी के लिए सैकड़ों लोग जनरल डायर की गोलियों के शिकार हो गए थे।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने किसानों के पक्ष में अनेक योजनाएं शुरू की है। बेमौसम बरसात की मार खाए किसानों को राहत देनेके लिए 1087 करोड़ रूपए की राशि आवंटित की जा चुकी है। मुख्य देयों की वसूली भी स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि समाजवादी सरकार उनके दुःखदर्द में साथ है तथा किसानों को हरसम्भव मदद की जायेगी।