लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर आज उनके अस्थि कलश स्थल पर पुष्प अर्पित पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों एवं वंचितों को सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए डाॅ0 अम्बेडकर द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उनके परिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने आज यहां डाॅ0 अम्बेडकर महासभा परिसर में अपने सम्बोधन में कहा कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है और समाज के सभी वर्गांे की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित की जा सकती है।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, समाज कल्याण मंत्री श्री अवधेश प्रसाद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अम्बेडकर महासभा के पदाधिकारी मौजूद थे।