लखनऊ: लखनऊ से आजमगढ़ के रास्ते बलिया तक प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस-वे (ग्रीन फील्ड) परियोजना’ के परामर्शी के चयन के लिए आज यहां ‘प्री-प्रपोजल काॅन्फ्रेंन्स’ आयोजित की गई। काॅन्फ्रेंस की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नवनीत सहगल द्वारा की गई। यूपीडा द्वारा इस परियोजना के विकास हेतु परामर्शी चयन की कार्यवाही की जा रही है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि परामर्शी के चयन के लिए 26 मार्च, 2015 का ‘ई0ओ0आई0-कम-आर0एफ0पी0’ अभिलेख जारी किया जा चुका है। इसी क्रम में आयोजित ‘प्री-प्रपोजल कान्फ्रेंस’ में शासन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में, देश के प्रमुख परामर्शियों आई0आई0डी0सी0 लि0, फीडबैक इन्फ्रा प्रा0लि0, स्टेनले कन्सल्टेन्ट्स एवं रेडिकाॅन (इण्डिया) प्रा0लि0 द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कान्फ्रेंस में परामर्शियों के प्रतिनिधियों द्वारा ‘ई0ओ0आई0-कम-आर0एफ0पी0’ के सम्बन्ध में अपनी-अपनी जिज्ञासाओं से अवगत कराया गया, जिस पर विचार-विमर्श कर समुचित विवरण/स्पष्टीकरण प्रदान किया गया। अधिकतर परामर्शियों द्वारा प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु दिये गये समय को बढ़ाने का भी अनुरोध किया गया, जिस पर श्री सहगल द्वारा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस एक्सप्रेस-वे परियोजना से जुड़ने हेतु अभी तक 50 से अधिक प्रमुख परामर्शियों द्वारा रुचि व्यक्त की जा चुकी है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा देश के राजधानी क्षेत्र (ग्रेटर नोएडा) को प्रदेश के पूर्वोत्तर जिले बलिया तक जोड़ने के उद्देश्य से ‘लखनऊ से आजमगढ़ के रास्ते बलिया तक प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस-वे (ग्रीन फील्ड) परियोजना’ के विकास का निर्णय लिया गया है।