लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव वित्तीय वर्ष 2015-16 में हर दूसरे माह विकास एजेण्डा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में फील्ड स्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आहूत की जाएगी।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि विकास एजेण्डा में शामिल बिन्दुओं तथा कानून व्यवस्था के सुसंगत बिन्दुओं पर शासन द्वारा प्राथमिकता पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पहली बैठक 18 मई, 2015 को आहूत की जानी प्रस्तावित है। बैठक में शासन के सभी प्रमुख सचिव/सचिव, समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक (जोन), पुलिस उप महानिरीक्षक (परिक्षेत्र) तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सम्मिलित होंगे।