लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आपदा पीडि़त किसानों और भूकम्प पीडि़तों की सहायता के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सबका यह दायित्व बनता है कि वे आपदा पीडि़त किसानों और भूकम्प पीडि़तों की मदद के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने यह बात इण्डियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के समापन अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान कही।
इस अवसर पर उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ द्वारा उत्तर प्रदेश के आपदा प्रभावित किसानों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री को दिया गया। यह धनराशि सहकारी चीनी मिलों में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से एकत्रित की गई है। यह चेक प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग श्री राहुल भटनागर तथा उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 बी0के0 यादव द्वारा दिया गया।
इसके साथ ही, उ0प्र0 स्टाम्प एवं निबन्धन अधिकारी संघ द्वारा भी किसानों के सहायतार्थ 11 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री को दिया गया।