लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जननी सुरक्षा योजना के तहत ‘‘डायरेक्ट बेनिफिट-ट्रांसफर प्रणाली’’ के माध्यम से लाभार्थियों को धनराशि सीधे भुगतान किये जाने हेतु ‘‘जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति‘‘ गठित कर दी है
विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अभिषेक प्रकाश ने यह जानकारी देतेे हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति में मुख्य चिकित्साधिकारी सदस्य सचिव, अपर जिलाधिकारी (प्रभारी आधार कार्ड), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर0सी0एच0, जिले के समस्त संयुक्त/महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक(डैम) एन0एच0एम0, डिस्ट्रिक इनफार्मेटिक्स आफीसर एन0आई0सी0, एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित अन्य कोई अधिकारी सदस्य नामित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर प्रणाली का सुगम क्रियान्वयन करना, प्रणाली से संबंधित अन्य विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करना, आच्छादित की जाने वाली योजनाओं के डाटाबेस का डिजिटाईजेशन की कार्यवाही करना तथा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर प्रणाली के क्रियान्वयन की प्रति सप्ताह समीक्षा एवं अनुश्रवण करना तथा आवश्यकतानुसार उसमें सुधार किए जाने की कार्यवाही करना जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के मुख्य कार्य होगे।
1 comment