लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव आगामी पहली मई को ‘‘अन्राष्ट्रीय मजदूर दिवस‘‘ के अवसर पर अपने 5 कालिदास मार्ग स्थित आवास पर श्रम विभाग की दो योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे।
यह जानकारी श्रम एवं सेवायोजन मंत्री, श्री शाहिद मंजूर ने दी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्रमिकों के बच्चों के लिए बनने वाले आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास करेंगे तथा श्रमिकों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित श्रम कल्याणकारी योजनाओं में चयनित लाभार्थियों को इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा चेक प्रदान किए जायंेगे। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रतीक स्वरूप पांच श्रमिकों को साइकिल तथा पांच श्रमिकों को सौर ऊर्जा संयंत्र दिए जायेंगे।
श्रम मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में की जा रही तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।