लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जन सामान्य को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु क्रांतिकारी कदम उठाये है। प्रदेश में लिंग भेद को समाप्त करने, जलवायु परिवर्तन को सामान्य बनाने, शिशु एवं गर्भवती माताओं की मृत्युदर में कमी लाने, हिंसा को समाप्त करने एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किये गये हैं।
यह बात आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वल्र्ड विजन इण्डिया एवं आरोह वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘‘हम सब है एक्शन 2015’’ विषय पर ‘‘एक्शन-2015’’ के केक काटते हुए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शंखलाल माॅझी ने कहीं। उन्होंने कहा कि बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, लिंग भेद को रोकने हेतु हमारे संविधान में व्यवस्था की गयी है। सभी धर्मांे के लोगों को अपने धर्म के अनुसार इबादत करने एवं अपनी बात कहने की आजादी है कोई भी व्यक्ति या समाज संविधान से ऊपर नहीं है।
इस अवसर पर बच्चों ने भूख और गरीबी का अन्त, प्रकृति की सुरक्षा, बढ़ते प्रदूषण को रोकना, जाति धर्म, लिंग और उम्र के आधार पर भेदभाव का अन्त, स्वास्थ्य सेवायों, पाठशालायें और शिक्षा सभी के लिए, नवजात शिशु, बच्चे एवं माताओं की असामान्य मृत्यु को रोकना, हिंसा का अन्त, शांति और सहिष्णुता को प्रोत्साहन, बाल श्रम की समाप्ति, सभी को समान अधिकार व सुरक्षित वातावरण, निर्णय लेने में बच्चों एवं बालिकाओं की भागीदारी तथा निरंतर विकास के लिए संसाधनों का उपयोग आदि विषयों पर अपनी जिज्ञासाओं को स्वास्थ्य राज्य मंत्री के साथ साझा किया। कार्यक्रम में आरोह संस्था से सुश्री अल्पना मेहरोत्रा, श्री शरद मेहरोत्रा बल्र्ड विज़न इण्डिया की सुश्री सस्मिता जेना, श्री वर्गीज, सुश्री सकीना अािद उपस्थित थे।