लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग के अन्तर्गत पारदर्शी किसान सेवा योजना के माध्यम से 1,66,240 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया। निःशुल्क पंजीकरण की अन्तिम तिथि अब 3 मई कर दी गयी है। जो पहले 26 अप्रैल 2015 थी। कृषि संबंधित सभी येाजनाओं में अनुदान का लाभ पाने के लिए कृषक अपना पंजीकरण अवश्य करवायें।
कृषि निदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषक पारदर्शी किसान सेवा योजना के अन्तर्गत अपने पंजीकरण के लिए तीन आवश्यक कागजों खसरा खतौनी, पहचान पत्र, पासबुक के प्रथम पन्ने की फोटो कापी लेकर राजकीय बीज गोदाम अथवा जनपदीय उप कृषि निदेशक के कार्यालय में फार्म भरके, कृषि विभाग की वेबसाइट ंहतपबनसजनतमण्नचण्दपबण्पद पर आॅन लाइन अथवा योजना के टोल फ्री नम्बर 1800-200-1050 पर मिसकाॅल करके पंजीकरण करवायें। पहचान पत्र में वोटर कार्ड/आधार कार्ड/राशन कार्ड अथवा पासपोर्ट में से कोई एक आवश्यक है।
पारदर्शी किसान सेवा योजना के माध्यम से कमजोर किसानों को वरीयता दी जोयगी। अनुदान की धनराशि उनके खाते में सीधी जोयगी। पंजीकृत किसानों को संकर बीजों पर अनुदान, कृषि यंत्रों एवं कृषि रक्षा रसायनों पर अनुदान, मजदूरी के लिए काम, भूमि उपचार, फार्म, स्कूल, कृषक प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन आदि की सुविधायें दी जायेगी।
1 comment