19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद वर्ष 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने बुधवार को वर्ष-2023 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव आर.के. तिवारी एवं सदस्य जितेन्द्र प्रताप सिंह ने लखनऊ के शाहमीना रोड स्थित माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद कार्यालय संस्कृत भवन में औपचारिक रूप से परीक्षा परिणाम घोषित किए।
संयुक्त निदेशक माध्यमिक श्री भगवती सिंह ने बताया कि परिषद ने 23 फरवरी से 20 मार्च तक परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 28 मार्च से 8 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य किया गया। पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं) में बलिया के आदित्य और उत्तर मध्यमा द्वितीय (बारहवीं) में चंदौली के इरफ़ान ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल का विवरण के अनुसार पूर्व मध्यमा (कक्षा 9) में 21313 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 17428 परीक्षार्थी तथा पूर्व मध्यमा (कक्षा 10) में 15874 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 14332 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। उत्तर मध्यमा (कक्षा 11) में 13620 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 11579 परीक्षार्थी तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा 12) में 13738 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 12243 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए।
सचिव आर.के. तिवारी ने बताया कि पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं) में महर्षि दयानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान, बलिया के आदित्य 92.50 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे। श्री शांति निकेतन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अयोध्या के अभिषेक पांडेय ने 91.92 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान, इसी विद्यालय के अंशुमान पांडेय ने 91.71 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया। श्री आर्य विद्या मंदिर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मऊ के आदित्य राज ने 91.57 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, महर्षि दयानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान, बलिया के शिवकुमार गुप्ता ने 90.71 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां, श्री शांति निकेतन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अयोध्या के अदिति श्रीवास्तव ने 90.21 प्रतिशत अंक के साथ छठवां, कमलापति संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, सुल्तानपुर के ऋषभ मिश्र ने 90 प्रतिशत अंक के साथ सातवां और इसी विद्यालय की छाया ने 90 प्रतिशत अंक के साथ आठवां एवं धर्मेंद्र कुमार ने 89.92 प्रतिशत अंक के साथ नवां और महर्षि दयानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलिया के कृष्ण कुमार पटेल ने 89.35 प्रतिशत अंक के साथ वरीयता सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है।
सचिव ने बताया कि श्री संपूर्णानंद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चंदौली के इरफ़ान ने 82.71 प्रतिशत अंक के साथ उत्तर मध्यमा (बारहवीं) में शीर्ष स्थान अर्जित किया है। गंगोत्री देवी उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय, बलिया के शिवदयाल गुप्ता ने 80.57 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा एवं श्री राम टहल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रतापगढ़ के विकास यादव 80.35 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। आदर्श शंकर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, वाराणसी के जागृति राय ने 80 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, बालेश्वर प्रसाद उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय, बलिया के अजय कुमार ने 79.78 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान रहा है। गंगोत्री देवी उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय, बलिया की शोभा यादव ने 79.94 प्रतिशत अंक के साथ छठवां एवं इसी विद्यालय की श्वेता यादव ने 79.57 प्रतिशत अंक के साथ सातवां स्थान पाया। बालेश्वर प्रसाद उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय, बलिया के शुभम कुमार 79.35 प्रतिशत अंक के साथ आठवां, यहीं के रवीश कुमार 79.21 प्रतिशत अंक के साथ नवें एवं आनंद कुमार चौरसिया ने 79.21 प्रतिशत अंक के साथ वरीयता सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है। परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com  पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध है जो देखा जा सकता है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More