लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में 25 प्रतिशत किराए में छूट के साथ बस सेवा प्रारम्भ की, जहां अभी तक आवागमन का कोई सार्वजनिक साधन नहीं था। लोहिया ग्रामीण बस सेवा के नाम से शुरू की गई इस योजना को ग्रामीण जनता बेहद पसन्द कर रही है। उन्होंने इसके लिए परिवहन निगम की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की आबादी एवं क्षेत्रफल को देखते हुए इस सेवा का और अधिक विस्तार किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर समाजवादी शीतल पेयजल (वाटर ए.टी.एम.) योजना, 149 स्वचालित पूछताछ सेवा, 14164.92 लाख रुपये की लागत से 25 आधुनिक बस स्टेशनों के निर्माण का शिलान्यास तथा सुपर लग्जरी स्कैनिया ए.सी. बसों के संचालन के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतने कम दाम पर यात्रियों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास राज्य सरकार की समाजवादी सोच का नतीजा है। वाटर ए.टी.एम. अधिक से अधिक बस स्टेशनों पर लगाए जाने चाहिए। वाटर ए.टी.एम. मशीन से शुद्ध पेयजल 01 रुपये प्रति लीटर तथा शुद्ध शीतल पेयजल 02 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा।
श्री यादव ने कहा कि अधिकारियों के अच्छे कार्याें का लाभ जनता के साथ-साथ सरकार को भी मिलता है। सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्याें की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता को सीधे लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। महिलाओं को सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम द्वारा संचालित पिंक एक्सप्रेस महिला स्पेशल बस सेवा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं में आत्म विश्वास आएगा। उन्होंने कहा कि आज शिलान्यास किए गए 25 आधुनिक बस स्टेशनों के निर्माण के बाद बस स्टेशनों की सूरत बदल जाएगी। इन बस स्टेशनों पर वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, शाॅपिंग आर्केड एवं डिपार्टमेन्टल स्टोर, सामान्य क्लोक रूम आदि आधुनिक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था होगी। आने वाले समय में इसी तरह से प्रदेश के अन्य बस स्टेशनों के निर्माण का काम भी कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सुपर लग्जरी स्कैनिया ए.सी. बस की चाभी परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मुकेश कुमार मेश्राम को सौंपते हुए भरोसा जताया कि शीघ्र ही उ0प्र0 परिवहन निगम अपने कार्याें और फैसलों की बदौलत देश के बेहतरीन परिवहन निगमों में शामिल होगा। प्रारम्भ में दो बसें लखनऊ-दिल्ली तथा एक-एक बस लखनऊ-आगरा एवं लखनऊ-गोरखपुर के लिए संचालित की जाएगी। उन्होंने बस को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ज्ञातव्य है कि यह बस सामान्य बसों से कई मामलों में बिल्कुल अलग है। इसमें एल्कोलाॅक प्रणाली होने के कारण चालक मद्यपान करके इसे नहीं चला सकता, क्योंकि वाहन स्टार्ट नहीं होगा। इसमें इलेक्ट्राॅनिक ब्रेकिंग सिस्टम स्थापित है इसके साथ ही, बस में इलेक्ट्राॅनिक टायर प्रेशर माॅनीटरिंग प्रणाली काम कर ही है। साथ ही, यह बसें एयर सस्पंेशन युक्त हैं, जिसके फलस्वरूप यात्रियों का सफर आरामदेह होगा।
परिवहन निगम की स्वचालित पूछताछ सेवा (आई.वी.आर.एस.) डाॅयल ‘149’ का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी सेवा शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। श्री यादव ने गोरखपुर परिवहन क्षेत्र के पांच बस चालकों श्री रोहित लाल, श्री अलाउद्दीन, श्री गंगा प्रसाद वर्मा, श्री प्रेम नारायण तिवारी तथा श्री राज मंगल को नेपाल में राहत कार्य के दौरान किए गए प्रशंसनीय योगदान के लिए सम्मानित करते हुए कहा कि परिवहन निगम द्वारा भेजी गई
275 बसों के माध्यम से हजारों लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य प्रान्तों एवं विदेशों के नागरिक भी शामिल हैं। भीषण दैवीय आपदा से जूझ रहे नेपाल के लोगों के लिए इन बस चालकों ने बिना आराम किए जो सेवा प्रदान की है उससे प्रदेश का सम्मान बढ़ा है। इसी प्रकार नेपाल के भूकम्प पीडि़तों के लिए संचालित राहत कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए गोरखपुर के मण्डलायुक्त सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए।
जनपद लखीमपुर खीरी में आम लोगों के सहयोग से एकत्रित किए गए
77 लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी सुश्री किंजल सिंह ने भूकम्प पीडि़तों हेतु मुख्यमंत्री पीडि़त राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को प्रदान किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की जिला इकाई के कई पदाधिकारी भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने राहत हेतु वित्तीय मदद पहंुचाने के लिए जिलाधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारियों की सराहना की।
इससे पूर्व, परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि परिवहन निगम द्वारा कई अच्छे कार्य शुरू किए गए हैं। निगम जनता को बेहतर, भरोसेमन्द एवं आरामदायक सुविधा प्रदान करने के लिए आगे और भी गम्भीरता से काम करेगा। नेपाल के भूकम्प राहत कार्य में सबसे पहले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें ने ही पहुंचकर वहां फंसे लोगों को निकालने का काम किया। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री कुमार अरविन्द सिंह देव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में मंत्रिमण्डल के सदस्य श्री अहमद हसन, श्री पारस नाथ यादव, श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री मानपाल सिंह, श्री राम गोविन्द चैधरी, श्री अम्बिका चैधरी, श्री महबूब अली, श्री अवधेश प्रसाद आदि के साथ-साथ मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अध्यक्ष परिवहन निगम श्री आनन्द मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।