लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर में वाहन चालक संवर्ग के लिए ड्राइवर सेवा नियमावली 2013 में दी गई व्यवस्था का पालन करते हुए पूर्व में वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों को संशोधित/प्रतिस्थापित करने की स्वीकृति दी है।
संशोधित नियमावली के अनुसार ग्रेड वेतन 1900 रुपये में ड्राइवर ग्रेड-4 के 08 पदों को भरने के लिए 80 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे, जबकि 20 प्रतिशत पद मौलिक रूप से नियुक्त क्लीनरांे और समूह-घ के कर्मचारियों में से, जिन्होंने भर्ती के वर्ष के प्रथम दिवस को इस रूप में पांच वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली हो और यथास्थिति भारी या हल्के वाहन चलाने का कम से कम तीन वर्ष अवधि का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो और किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था से आठवीं पास हो, पदोन्नति द्वारा भरा जायेगा। पदोन्नति के लिए पोषक संवर्ग में पात्र व्यक्ति उपलब्ध न होने पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जायेगा। जब कि ग्रेड वेतन 2400 रुपये ग्रेड-3 के सात पदों को, ग्रेड वेतन 2800 रुपये के, ड्राइवर ग्रेड-2 के छः पदों को, ग्रेड वेतन 4200 रुपये के ड्राइवर ग्रेड-1 के चार पदों को एवं ग्रेड वेतन 4600 रुपये के ड्राइवर (विशेष ग्रेड) के 3 पदों को पदोन्नति द्वारा भरा जायेगा।