लखनऊ: भारत सरकार के प्रतिनिधि एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आयुष्मान भारत- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना डॉ. इंदु भूषण ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए योजना में अब तक की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित अन्य समस्त कार्यवाहियों को शीघ्र पूर्ण किये जाने की रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ. इंदु भूषण ने योजना से सम्बंधित 4 महत्वपूर्ण बिन्दुओं- राज्य के चिन्हित लाभार्थी परिवारों, चिकित्सा सेवा प्रदाताओं, बीमा सेवा प्रदाता तथा आईटी प्लेटफॉर्म पर विशेष ध्यान केन्द्रित किये जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब जनता को बेहतर इलाज मुहैया कराना है।
डॉ. इंदु भूषण आज लखनऊ स्थित योजना भवन के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसँख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से एक वृहद प्रदेश होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना की सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रशांत त्रिवेदी द्वारा आयुष्मान भारत- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु अधिकारियों के दल को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों का भ्रमण किये जाने का सुझाव दिया। श्री त्रिवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों को अब तक की उपलब्धियों के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने राजकीय चिकित्सालयों का इस योजना में प्रतिभाग किये जाने की विशेष आवश्यकता के दृष्टिगत चिकित्सालयों के प्रशासनिक नेतृत्व का सक्रिय एवं सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित किये जाने पर बल दिया।
बैठक में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी. हेकाली झिमोमी, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री पंकज कुमार, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पद्माकर सिंह, भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री निशांत जैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (साचीज) श्री उमेश मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त संयुक्त निदेशक एवं (साचीज) के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर एवं बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।