संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार का कार्यालय कानपुर ने लघु उद्योग भारती की उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा संयुक्त रूप से फियो कानपुर चैप्टर के सहयोग से उत्तर प्रदेश से निर्यात बढाने पर मंथन हेतंु एक वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार की मुख्य अतिथि श्रीमती अनुप्रिया पटेल, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने किया । माननीया मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से विगत वर्ष 1.21 लाख करोड का निर्यात किया गया है तथा उत्तर प्रदेश असीम संभावनाआंे का प्रदेश है तथा यहॉं से निर्यात उत्तर प्रदेश सरकार की वर्तमान निर्यात नीति के तहत 3 लाख करोड किया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि देश से होने वाले निर्यात ने वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिये निर्धारित 400 अरब के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 200 बिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है । उन्होंने अवगत कराया कि भारत सरकार निर्यात को बढाने हेतु निर्यातकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के हर संभव उपाय कर रही है । माननीय मंत्री जी ने इस बात पर बल दिया कि उत्तर प्रदेश से कृषि उत्पादों तथा जी0आई0 उत्पादों के निर्यात को बढाने पर विशेष ध्यान दिया जाय । उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को जिला निर्यात योजनाओं में कृषि उत्पादों तथा जी0आई0 उत्पादों पर विशेष फोकस रखने हेतु निर्देशित किये । बैठक में निर्यातकों की अनेक समस्याओं का भी समाधान किया गया ।
उक्त मीटिग में श्री अनन्त स्वरूप, संयुक्त सचिव, वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अमित कुमार, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार श्री मधुसूदन दादू, अघ्यक्ष, उत्तर प्रदेश लघु भारती, श्री कृष्णा परोलिया, सचिव, लघु उद्योग भारती , श्री वाई0एस0गर्ग एवं श्री आलोक श्रीवास्तव, फियो के साथ लघु उद्योग भारती के तमाम सदस्य भी उपस्थित रहे ।