24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा इण्डिया स्किल उत्तराखण्ड 2018 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा राज्य स्तरीय इण्डिया स्किल उत्तराखण्ड 2018 प्रतियोगिता 11 स्पर्धाओं में आयोजित की जा रही है। प्रारम्भिक प्रतियोगिता गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल स्तर पर ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी में दिनांक 05-07 अपै्रल 2018 एवं 10-12 अपै्रल 2018 को आयोजित की गई जिसमें से 03-03 प्रतियोगी विजय होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 15.04.2018 को वैल्डिंग स्किल से हुआ। वैल्डिंग प्रतियोगिता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(युवक), निरंजनपुर देहरादून में प्रारम्भ हुईं। प्रतियोगियों की स्किल का निर्णय करने हेतु सम्बन्धित सेक्टर स्किल काउंसिल नई दिल्ली से निर्णायक मण्डल उपस्थित थे। राज्य स्तरीय वैल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम श्री अनुज कुमार, देहरादून द्वितीय श्री गौरव पाल, देहरादून एंव तृतीय श्री गुरप्रीत सिंह काशीपुर .स्थान प्राप्त किया।

डा0 पंकज कुमार पाण्डेेय, सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(युवक) निरंजनपुर देहरादून का भ्रमण कर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगियों के उत्साहवर्धन हेतु डा0 पंकज कुमार पाण्डेेय सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन द्वारा प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को क्रमशः रू0 15000/-, रू0 10000/- एवं रू0 5000/- नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देने की घोषणा की गई जिसे मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 20.04.2018 को सम्मान समारोह में दिया जायेगा।

यह प्रतियोगी अब उत्तर भारत के जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यदि इसमें विजय होते है तो राष्ट्रीय स्तर पर कम्पीट करंेगंे, जिसके उपरान्त कजान रूस में 2019 में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु श्री अवनीश जैन, श्री अनिल सिंह, श्री संजीव कुमार, श्री मनमोहन कुडियाल, श्रीमती चन्द्रकांता, श्री शावेज आदि उपस्थित थे।

प्रतियोगियों के उत्साहवर्धन हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(युवक) निरंजनपुर देहरादून एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुजराडा राजपुर रोड देहरादून आदि के छात्र छात्रायें भी उपस्थित हुए।

इसी क्रम में आटोबाॅडी रिपेयर एवं कार पेंटिग राज्य स्तरीय स्किल प्रतियोगिता आज दिनांक 15.04.2018 रविवार को डिवाइन होण्डा, देहरादून की वर्कशाप में आयोजित किया गया। जिसमें गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल केे 03-03 विजेताओं ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगियों द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुये निर्णनायक मण्डल द्वारा दिये गये कार्यो को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। प्रतियोगियों में विशेष उत्साह देखा गया क्योंकि उनको पता था कि राज्य स्तर पर सफल होने के फलस्वरूप उनको राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका हासिल होगा। इनके हुनर को तराशने के लिये डा0 पंकज कुमार पाण्डेेय, सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन द्वारा विशेष प्रयास कर 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी में इन स्कील से सम्बंधित होण्डा, टोयोटा कम्पनियों में कार्यरत विशेषज्ञों से करवाया गया था।

डा0 पंकज कुमार पाण्डेेय द्वारा डिवाइन होण्डा वर्कशाप का भ्रमण कर प्रतियोगियों की हौसलाफजायी की गयी। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि राज्य स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को गहन प्रशिक्षण दिये जाने की योजना है ताकि प्रतियोगी राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशनकर सकें।

आटोबाॅडी रिपेयर प्रतियोगिता में प्रथम श्री सूरज, दिनेशपुर, द्वितीय श्री दिवांश ंिसह बिष्ट, देहरादून, तृतीय श्री भूपेन्द्र हल्द्वानी ने स्थान प्राप्त किया तथा कार पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम श्री मौ0इमरान हल्द्वानी, द्वितीय श्री अजय बैध देहरादून, तृतीय श्री राहुल वर्मा, देहरादून ने स्थान प्राप्त किया।

डिवाइन होण्डा देहरादून वर्कशाप में श्री एस0पी0 सचान, श्री प्रवीन गोस्वामी, श्रीमती चन्द्रकांता, श्री शावेज आदि उपस्थित थे। साथ ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(युवक) निरंजनपुर देहरादून, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुजराडा राजपुर रोड देहरादून एवं तुलाज इन्स्टीयूट ,देहरादून आदि के छात्र- छात्राएं प्रतियोगिता में उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More