15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं0 नारायण दत्त तिवारी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
हल्द्वानी/देहरादून: उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं0 नारायण दत्त तिवारी के 90 वें जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री

हरीश रावत, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, काबिना मंत्री वित्त डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश, राजस्व मंत्री यशपाल आर्य, श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी, विधायक सरिता आर्य, बंशीधर भगत, अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्रयाग दत्त भट्ट, अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद, ने पं0 नारायण दत्त तिवारी को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की।
जन्मदिन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी 90 पर नाट आउट हैं, निश्चित ही वह सैन्चुरी बनायेंगे यही हमारी कामना भी है। उन्होनें कहा कि नारायण दत्त तिवारी एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी है। तिवारी ने सभी क्षेत्रों में आदर्श स्थापित किये हैं। उन्होनें कहा कि पण्डित जी ने सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक क्षेत्रों के साथ ही विदेश नीति पर भी महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। उनके द्वारा देश व प्रदेश के लिए किये गये कार्यों से उन्हें याद करते हैं तथा समय समय पर उनसे मार्गदर्शन भी प्राप्त करते हैं। आज भी लोकसभा व विधानसभाओं में उनके द्वारा किये गये विधायी एवं संसदीय कार्यों को याद किया जाता है। उनके अनुभवों का लाभ हमेशा प्रदेश को मिलता रहेगा तथा उन्होनें पण्डित जी से मार्गदर्शन देते रहने का अनुरोध भी किया। उन्होनें कहा कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड का बडा भाई है। हम दोनों मुख्यमंत्री दोनों प्रदेशो का विकास कर विकास की एक इबादत लिखेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि श्री तिवारी उत्तराखण्ड में जितने प्रिय है उससे कही ज्यादा लोग उन्हे उत्तरप्रदेश मे चाहते है। नेताजी भी उनका पूरा सम्मान करते है दोनो में साथ-साथ ही उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा मे काम किया। उन्होने कहा कि मै अपनी ओर नेताजी के साथ पूरे प्रदेश की जनता की ओर से श्री तिवारी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनायें एव बधाई देता हँू, तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना करता हूं। श्री अखिलेश ने कहा कि एनडी तिवारी की वजह से उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में मैत्री सम्बन्ध पहले से ज्यादा बेहतर हुये है, जल्द ही उत्तराखण्ड की परिसम्पत्तियो के निस्तारण के लिए उच्चस्तरीय निर्णय लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दोनो प्रदेशो के बीच मे दूरियां कम हो आवागमन सुगम हो इसको ध्यान में रखते हुये पं0 तिवारी के जन्म दिन के अवसर पर उत्तराखण्ड वासियों कांे बतौर सौगात बागेश्वर-बरेली आधुनिकतम 540 करोड की लागत से निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकापर्ण किया गया है। उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड के बडे भाई की भूमिका में है हम बडे भाई का फर्ज अदा करने मे पीछे नही रहेेगंे। श्री यादव ने पं0 तिवारी की धर्मपत्नी डा0 उज्जवला तिवारी तथा उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी को भी शुभकामनायें दी है।
उत्तराखण्ड सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश का बुके देकर स्वागत किया । स्वागत सम्बोधन मे उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश से आने वाली सडको को अगर बेहतर कर दिया जाए तो उत्तराखण्ड के पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होने श्री यादव से यह भी कहा कि परिसम्पत्तियो के मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। अपने सम्बोधन में पं0 तिवारी को जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये देते हुये कहा कि श्री तिवारी 1952 में विधायक बने थे। उत्तर प्रदेश उत्तरखण्ड के साथ ही देश के विकास मे आयाम स्थापित किये है वह अद्वितीय है। डा0 हृदयेश ने कहा कि श्री तिवारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे इस कार्यालय में उन्होने ब्रिटिश हुकूमत का झण्डा उतारकर तिरंगा ध्वज फहराया था। उन्होने कहा कि विकास पुरूष के रूप मे विख्यात एनडी तिवारी के योगदान को हम कभी नही भुला सकते विकास की हर ईट पर एनडी तिवारी का नाम अंकित है।
अपने जन्मदिवस पर उमडे जन सैलाब से अभिभूत पण्डित तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि यू0पी0 व उत्तराखण्ड के बीच सम्बन्ध ओर भी बेहतर हो रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि उम्र के इस पडाव में मैं चाहता हूं कि मेरा पुत्र रोहित भी मेरी राजनीति मंे आकर समाज व देश की सेवा करें। उन्होनें इस काम के लिए सभी से रोहित का सहयोग एवं आशीर्वाद देने का अनुरोध किया।
अपने सम्बोधन में राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि राजनीति के माहिर श्री तिवारी की पाठशाला मे पढकर आज मै इस मुकाम पर पहुचा हू। राजनीति के शुरूआती दौर से ही उन्होने तिवारी के सानिध्य मे रहकर बहुत कुछ सीखा। विकास के उसी पाठ से जो सीखा उसी को लेकर हम आज उत्तराखण्ड को ले जाने के लिए प्रयत्नशील है।
अपने सम्बोधन में श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि एनडी तिवारी एक सर्वमान्य नेता हैं। विकास पुरूष एवं पर्वत पुत्र के नाम से विख्यात तिवारी ने विकास की जो रोशनी लालकुंआ क्षेत्र में जलायी थी। उससे आज सारा इलाका रोशन है। उनके विकास कार्यों को लोग हमेशा याद रखेंगे।
अपने सम्बोधन में एनडी तिवारी के पुत्र तथा उपाध्यक्ष उत्तरप्रदेश परिवहन निगम रोहित शेखर तिवारी ने कहा कि दोनों प्रदेशों के बीच मैत्री सम्बन्धों को और अधिक प्रगाढ बनाने में श्री तिवारी अपने महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उम्र के इस पडाव में पहुंचने के बाद भी श्री तिवारी विकास के लिए चिन्तित एवं तत्पर रहते हैं। उनके जहन में उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखण्ड में कोई भेद नहीं है। श्री शेखर ने कहा कि उनके जन्मदिवस में इतनी बडी संख्या में पहुंचकर जो बधाई दी है। उससे उनकी लोकप्रियता का आभास होता है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने पण्डित जी को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा कि पण्डित जी सचमुच नारायण हैं। उन्होनें हमेशा जनता का सेवक समझकर सेवा की है। उन्होनें पण्डित तिवारी जी को व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उन्हें विकास के लिए हमेशा याद किया जायेगा। हम सभी को उनके मार्गदर्शन में चलकर व एकजुट होकर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाना होगा तभी पण्डित जी का सपना साकार होगा, यही पण्डित जी के जन्मदिन का उपहार होगा।
समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मेयर हल्द्वानी डा0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, पूर्व मंत्री एवं राज्य बीच प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष तिलकराज बेहड, यूपी के पूर्व मंत्री ठा0 प्रेम प्रकाश सिंह, यूपी के राज्य पुर्नगठन सलाहकार विनोद बर्थवाल, उपध्यक्ष जलागम प्रबन्ध दिनेश कुंजवाल, सदस्य मलिन बस्ती सुधार खजान पाण्डे, उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति तारादत्त पाण्डे, उपाध्यक्ष समाज कल्याण समिति मोहनगिरी गोस्वामी, ब्लाॅक प्रमुख भोलादत्त भट्ट व सतीश नैनवाल, अध्यक्ष मंडी समिति सुमित हृदयेश, प्रवक्ता दीपक बलुटिया, शिल्पी अरोडा, केदार पलडिया, अब्दुल मदीन सिद्दकी, अब्दुल सम्मी, नसीब पठान, अताउल रहमान, इकबाल भारती, सुहैल सिद्दकी, विपिन सनवाल, घनश्याम शर्मा, गणेश उपाध्याय, हरीश पनेरू, अभिनन्दन समारोह के दीपक बलुटिया, महेश शर्मा, कुंवर सिंह नेगी, एमसी जोशी, उमेश कबडवाल महेन्द्र सिंह बिष्ट, एनबी गुणवन्त, जगमोहन चिलवाल, नवीन सांगुडी, हेमन्त बगडवाल, राजेन्द्र खनवाल, गणेश उपाध्याय, मंजु सांगुडी, गणेश भण्डारी, पुष्पा सांगुडी, पुष्पा संबल, नितिन बलुटिया, हरीश मेहता, रत्ना श्रीवास्तव, विमला सांगुडी, पूर्व सांसद डा0 महेन्द्र पाल, मोहन पाठक, कैलाश तिवारी, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, पुष्कर दुर्गापाल, रामसिंह कैडा के अलावा डीआईजी पुष्कर सिंह सैलाल, जिलाधिकारी दीपक रावत सहित अनेक गणमान्य, अधिकारी व जनता उपस्थित थी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More