देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के विकल्पधारी कर्मचारियों के संबंध में समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के मध्य विकल्पधारी कर्मचारियों का विभागवार रिपोर्ट तैयार की जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कर्मचारी उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड आने है, उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जाय। इस संबंध में भारत सरकार के स्तर पर मजबूत पैरवी की जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों के पेंशन आदि प्रकरणों पर भी ठोस निर्णय लिया जाय। इसके लिए भारत सरकार के साथ ही यूपी सरकार से भी वार्ता की जाय। बैठक में मुख्य सचिव एन.रविशंकर, प्रमुख सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी, सचिव पुनर्गठन सी.एस.नपलच्याल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।