देहरादून: पशुपालन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रीतम पंवार की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड, तथा उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग की बैठक, पशुधन भवन पशुपालन
निदेशालय मोथरोवाला देहरादून में सम्पन्न हुई।
बैठक में माननीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग की वेबसाईट बनाई जाये, जिससे आम जनमानस को विभाग की योजनाओं एवं अन्य सभी जानकारी प्राप्त हो सकें। उन्होने गम्भीर रूप से घायल पशुओं को उठाने हेतु स्लिंग मशीन खरीद के प्रस्ताव तथा राजकीय भवन/कांजी हाउसों में शारणागत पशुओं हेतु संख्या आधार पर समानुपातिक आधार पर भरण-पोषण राजकीय सहायता अनुदान हेतु अनुमोदित किया गया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार द्वार गठित एनिमल वेलफेयर बार्ड आफ इण्डिया को पत्र प्रेषित कर पशुओं के कल्याण हेतु गठित राज्य पशु कल्याण बोर्ड एवं जिला एस.पी.सी.ए.एस के माध्यम से बजट आंवटित कर सहयोग करने का अनुरोध किया तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला एस.पी.सी.ए.एस की विभिन्न पशु कल्याण योजनाओं तथा कानूनी प्राविधानों के प्रचार-प्रसार हेतु भी मानव शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत ए.डब्लू.वी.आई से सहयोग करते हुए लम्बित प्रकरण पर विचार करने हेतु अनुरोध किया। श्री पंवार द्वारा प्रदेश के सीमावर्ती 5 जनपदों देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा गौ तस्करों से जब्त की गयी नकदी, प्रोपर्टी को पशुओं के परिवहन हेतु जिला एस.पी.सी.ए.एस को रू0 1,90000.00 की धनराशि आंवटित करने, तथा राज्य में 6 मान्यता प्राप्त गौ सदनों को गौशाला निर्माण हेतु 41 लाख रू0 व 24 मान्यता प्राप्त गौ सदनों को गौवंश के भरण-पोषण हेतु रू0 25 लाख का बजट आवंटन का अनुमोदन किया गया।माननीय मंत्री ने पूर्व बैठक में पारित प्रस्तावों की प्रगति की भी समीक्षा की।
इसके पश्चात उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पशुपालन मंत्री प्रीतम पंवार ने पूर्व में बैठक में प्रस्तावित उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग के लिए गौ-सदनों हेतु भूमि चिन्हिकरण के सम्बन्ध में जानकारी चाहने पर अवगत कराया गया कि राजस्व विभाग द्वारा पिथौरागढ, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उत्तरकाशी एवं टिहरी जनपदों की राजस्व भूमि की सूचना गौ-सेवा आयोग को उपलब्ध हुई है, बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि उक्त भूमि पर कहीं- कहीं अतिक्रमण किया गया है, जिस पर माननीय मंत्री द्वारा सम्बन्धित जिलाधिकारी को गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने हेतु पत्र पे्रषित करने के निर्देश दिये। उन्होने न्यायालय में विचारधीन गौवंश से सम्बन्धित मुकदमों की प्रभावी पैरवी करने हेतु सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करने के निर्देश पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को दिये। बैठक में गौ-सेवक उधमसिंह नगर श्री जगदीश प्रसाद गोयल ने माननीय मंत्री को अवगत कराया कि उधमसिंह नगर में पकड़े गये पशुओं को स्थानीय लोगों को सौंप दिये जाते है तथा तस्करों द्वारा पुनः पैसा देकर पशुओं को तस्करी कर दिया जाता है। इस पर पशुपालन मंत्री ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को तत्काल निर्देशित कर दिया जाय कि तस्करी में पकड़े गये पशु स्थानीय लोगों को न सौंपकर नजदीक गौशाला को ही दिया जाय। कांजी हाउसों की स्थिति की जानकारी चाहने पर अवगत कराया गया कि जनपदों के कांजी हाउस ठीक चल रहे हैं तथा देहरादून का कांजी हाउस ठीक चल रहा है। बैठक में संज्ञान में आया कि रूड़की कांजी हाउस पर अतिक्रमण कर आवासीय हेतु इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस पर श्री पंवार ने रूड़की कांजी हाउस को पशुओं हेतु तत्काल खाली कराने के निर्देश दिये। गौवंश की तस्करी रोकने हेतु पशुपालन मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन विभाग सक्रिय कदम उठाये ताकि जंगल के रास्ते होने वाली गौ-तस्करी रोकी जा सके, उन्होने वन विभाग के अधिकारियों से जंगल के रास्ते गौ तस्करी रोकने के लिए पुलिस के समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। हरिद्वार जनपद के कुछ स्थानों पर गौहत्या होने सम्बन्धी शिकायतों पर पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों गम्भीर होकर कार्य करने के निर्देश दिये तथा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि ऐसे प्रकरण पाये जाते है तो सम्बन्धित के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करें। उन्होने निदेश दिये कि तस्करी में पकड़े गये पशुओं की गाड़ी सहित अवश्य फोटोग्राफी कराई जाय।
2 comments