देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 11 मार्च से बुलाया गया है। बजट सत्र 20 मार्च तक चलेगा। इसको लेकर राज्यपाल केके पॉल की ओर सत्र को मंजूरी देने के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहले दिन राज्यपाल द्वारा बजट अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी और 13 मार्च को वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश द्वारा सदन में बजट पेश किया जाएगा। जिसको 20 मार्च को पारित कराने का दिन निर्धारित किया गया है। बजट सत्र में सरकार कई अहम विधेयक भी सदन में लाने की तैयारी कर रही है।
विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा और सरकार के स्तर पर तैयारियों को तेज कर दिया गया है। बजट सत्र के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 11 मार्च को पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण होगा। 13 मार्च को वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश सदन में राज्य का वर्ष 2015-16 के लिए बजट पेश करेंगी। 18 और 19 मार्च को विभागवार अनुदान मांगें प्रस्तुत की जाएंगी और 20 मार्च को बजट पारित कराया जाएगा। इसके अलावा सरकारी कामकाज के तहत सरकार कई अहम विधेयक भी लाने की तैयारी कर रही है।
बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय और शासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विधानसभा में विधायकों के अभी तक करीब 80 प्रश्न मिले हैं जिनके उत्तर बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधानसभा द्वारा प्रश्नों के उत्तर हासिल करने के लिए शासन को लिखा जा रहा है। विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होने से पहले सर्वदलीय नेताओं की बैठक, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक और सुरक्षा संबंधी बैठकें भी विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में बुलाई जाएंगी।
विधानसभा के सचिव जगदीश चंद्र का कहना है कि सत्र को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से सदन में प्रस्तुत करने के लिए कोई विधेयक प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन सूचना है कि कई विधेयक भी सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे।
5 comments