देहरादून: पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिरकार हरीश रावत के लिए सोमवार का दिन बड़ी राहत वाला रहा। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को होने वाले शक्ति परीक्षण में कांग्रेस के नौ बागी विधायकों को हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी। वहीं रावत के लिए आज (मंगलवार) को भी बड़ा दिन है। रावत को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। कांग्रेस के नौ बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान वोट नहीं कर पाएंगे, जिसके बाद बहुमत का आंकड़ा 32 होगा।
2 घंटे के लिए हटेगा राष्ट्रपति शासन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, सुबह 11 बजे से फ्लोर टेस्ट होगा। इस दौरान दो घंटे के लिए राष्ट्रपति शासन हटाया जाएगा। फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी होगी। कोर्ट ने शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस बीच भाजपा ने दावा किया है कि राज्य में भाजपा की ही सरकार बनेगी। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा और बी.एस.पी. के बीच डील हो गई है।
धारा-144 लागू
उत्तरखंड के विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि वैसे तो रविवार शाम से ही शहर में धारा-144 लागू हो गई है। कानून व्यवस्था को लेकर कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो इसके लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। विधानसभा के आस-पास का इलाका मंगलवार को सत्र के दौरान न केवल आम जन तक के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा बल्कि विधानसभा के आस-पास जीरो जोन घोषित कर वहां सिर्फ उन्हीं लोगो को जाने की इजाजत दी जाएगी जिसे प्रशासन अनुमति देगा। सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही ये निश्चित कर दिया गया है कि सभी को विधानसभा परिसर पैदल ही जाना होगा।