देहरादून: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सुबह करीब 11 बजे रामनगर में बोर्ड सभापति आरके कुंवर ने परीक्षा परिणाम जारी किया। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
अबकी बार इंटर में हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिंयका भट्ट ने पहला स्थान पाया। प्रियंका ने 95 फीसदी अंक हासिल किए। हाइस्कूल में रामनगर एमपी इंटर कॉलेज की छात्रा प्रंशसा ने टाप किया। इस बार हाईस्कूल में 1,67,022 और इंटरमीडिएट में 1,35,650 परीक्षार्थियों में हिस्सा लिया।
2 comments