उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आगामी 30 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सुबह 10:30 बजे जारी करेगा। शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने इसकी घोषणा की है।
आपको बता दें कि UK Board परीक्षा 01 मार्च से 26 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं में लगभग 1,49,927 छात्र और 12वीं में लगभग 1,24,867 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। रिजल्ट का ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस साल हाईस्कूल में 149950 और इंटरमीडिएट में 124867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
इस बार परीक्षा के लिए प्रदेश में 1317 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 231 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र थे। हाईस्कूल परीक्षा में 149950 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 76902 छात्र और 73048 छात्राएं शामिल थीं।
संस्थागत 144853 और व्यक्तिगत 5097 छात्र शामिल हुए। इंटरमीडिएट में 124867 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 61279 छात्र और 63588 छात्राएं शामिल हैं। इनमें संस्थागत 117719 और व्यक्तिगत 7148 छात्र शामिल हुए।
वहीं साल 2018 में 12वीं का रिजल्ट 78.98 प्रतिशत और दसवीं का रिजल्ट 75.57 प्रतिशत रहा है। 10वीं में खटीमा के राणाा प्रताप स्कूल की काजल प्रजापति ने उत्तराखंड टॉप किया था। इन्होंने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं 12वीं में जसपुर की एसपीएमआईसी की दिव्यांशी ने 98.40 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड टॉप किया था। Source Amar Ujala