देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ग्राम उमेशपुर, देहरादून में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर सर्बोडिनेट आॅफिसर(सशस्त्र सीमा बल) के.एन. चमोली द्वारा लिखित ‘‘धर्म-कर्म कर्तव्य-प्रकाशः’’ पुस्तक का विमोचन किया।
इससे पूर्व बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री श्री रावत ने उत्तराखण्ड की योग ब्राण्ड एम्बेस्डर दिलराजप्रीत कौर को प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सुश्री कौर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बुधवार को ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने देवभूमि एसोसिएशन आॅफ स्ट्रीट बैंडर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित ‘‘जनता खाना थाली’’ का शुभारम्भ किया। उक्त भोजनालय न्यू सर्वे रोड़ पर विकास भवन के निकट प्रारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आशा व्यक्त की कि संचालक संस्था द्वारा कम कीमत पर पोष्टिक भोजन सामान्य जन को उपलब्ध कराया जाएगा।