देहरादून: कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा बल्लुपुर में नवनिर्मित फ्लाई ओवर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मा मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने विकास करने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने का प्रयास किया है तथा देहरादून जैसी चुनौतीपूर्ण यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए इस फ्लाई ओवर को जनता के लिए समर्पित किया है। उन्होने कहा कि देहरादून में यातायात व्यवस्था बहुत बाधित रहती थी, जिसको सुव्यवस्थित करने के लिए राज्य सरकार ने तीन फ्लाई ओवर निर्मित कर जनता को सहुलियत प्रदान की है। उन्होने कहा कि प्रदेश की विकास यात्रा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार सराहनीय कार्य कर रही है तथा सरकार ने पीडि़त, शोषित, वंचित तबके को उभारने के लिए अनेक योजनाएं सफलता पूर्वक संचालित की हैं। उन्होने उपस्थित लोगों को फ्लाई ओवर के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद अदा किया।
इस अवसर पर राजपुर विधायक राजकुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने मलीन बस्तियों को मालिकाना हक प्रदान करके गरीबों के कल्याण का प्रशंसनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर शहर के महापौर विनोद चमोली ने कहा कि विकास के कार्य सभी के सहयोग से सम्पादित होते हैं तथा विकास कार्य में दलगत भावना से उपर उठकर सभी को सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, सूर्यकान्त धस्माना, नवनीत सिंह, राजीव जैन सहित सम्भ्रान्त जनता उपस्थित थी।