देहरादून: मा कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा डूंगा, वाया प्रेमनगर सुद्धोवाला में वैन्टेजहाॅल गल्र्स रेजीडेंसियल स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
मा मंत्री ने कहा कि उत्तरखण्ड में बहुत से संस्थान बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, उन्ही में से गल्र्स रेजीडेंसियल स्कूल एक है। उन्होने कहा कि ऐसे संस्थान बच्चों को उनके भावी कैरियर के रूप में तैयार करते हैं तथा देश को आने वाले समय में कर्मठ राष्ट्रीय कर्णधार प्रदान करते हैं। उन्होने स्कूल के शांत व सुरम्य वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे वातावरण में विद्यार्थी अपने आप को प्रकृति के निकट पाता है तथा उसके व्यक्तित्व का स्वभाविक विकास होता है। उन्होने कहा जहां एक ओर आज अधिकतर संस्थान व अविभावक बच्चों को कम्प्यूटर के गेम में सिमित रखकर एक तरह से उन्हे शारीरिक रूप से कमजोर बनाते हैं, वहीं ऐसे खुले एवं खेल अवस्थापना से परिपूर्ण माहौल में मेधावी खिलाड़ी उभरकर सामने आते हैं। उन्होने उपस्थित छात्रों को अपने अध्ययन के दिनों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि स्कूल के दिन उनके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में से एक होते हैं, जिसका प्रभाव उन पर जीवन भर रहता है। उन्होने स्कूल प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी पेटिंग्स, चित्रकला तथा मिट्टी के विभिन्न नमूनों की सराहना की। मा मंत्री ने तेरहवें इन्टर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप, पन्द्रवें उत्तराखण्ड स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप, एकेडमिक अवार्ड तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के इन्टर हाउस टूर्नामेंन्ट वर्ष 2015-16 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों को लेकर सोच में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है, जिसे विभिन्न अवसरों पर बेटियों ने अपने आप को साबित भी किया है तथा यह परिवर्तन सकारात्मक तथा स्वीकार करने योग्य है।
इस अवसर पर संस्थान/स्कूल के निदेशक परमेन्दर सिंह, सह निदेशक कमल डेंग, प्रधानाचार्या प्रीति राठौड़ सहित छात्र/छात्राओं के अविभावक तथा स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
80 comments