देहरादून: उत्तराखण्ड बाल कल्याण परिषद् के बच्चो एवं शिक्षकों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। मुख्यंमत्री श्री रावत ने इस अवसर पर बच्चों से उत्तराखण्ड बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ‘मिलकर रहना सीखो’ शिविर के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने बच्चों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यहा के अनुभवों को वे दूसरों के साथ भी साझा करें।