देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने पूर्व लोकसभा
सांसद प्रदीप टम्टा के राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
मुख्यमंत्री व विधान सभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री टम्टा उत्तराखण्ड से जुड़े मुद्दों को राज्यसभा में प्रभावी तरीके से उठाते हुए राज्य की जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने श्री टम्टा को एक जूझारू व कर्मठ व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा है कि हिमालयी राज्यों के हितों के लिए वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
विधान सभा उपाध्यक्ष डाॅ0 अनसूया प्रसाद मैखुरी ने भी राज्यसभा सदस्य बनने पर श्री टम्टा को बधाई देते हुए कहा कि श्री टम्टा के व्यक्तित्व के अनुरूप राज्य के समग्र विकास और उन्नति की लय को बनाये रखना ही कही उनके लिए सर्वोपरी होगा।