देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को मुंबई के वाशी में रू.3973 लाख की लागत से निर्मित होने वाले उत्तराखण्ड भवन का
शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस भवन का निर्माण निश्चित रूप से निर्धारित समय के अन्दर पूरा किया जाय। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड भवन के निर्माण में पर्वतीय हस्तशिल्प कला का भी विशेष ध्यान रखा जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मुंबई में निर्मित होने वाला यह उत्तराखण्ड भवन प्रवासियों व उत्तराखण्ड वासियों के मध्य सेतु का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से बाहर देश के अन्य शहरों में स्थित उत्तराखण्ड के भवनों में राज्य के परम्परागत उत्पादों को बढ़ावा देने का भी कार्य किया जाय। मडुआ, कोदा, झंगोरा, काला भट्ट, गहत आदि के साथ ही परम्परागत हस्त उत्पादों का उपयोग व विपणन यहां पर किया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारे पास प्रतिभा व सामथ्र्य की कमी नहीं है। शिक्षा की गुणवत्ता, खेती, बागवानी, हस्तकला, हस्तशिल्प, जल संरक्षण एवं संवर्धन के साथ ही अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से हम राज्य से हो रहे पलायन को रोकने में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने देश व दुनिया के तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड पूरी तरह से सुरक्षित है। अबतक लाखों लोग चारधाम यात्रा कर चुके है तथा यात्रियों व पर्यटकों के आवागमन का सिलसिला निरन्तर जारी है। सरकार द्वारा पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से युक्त सुंदर एवं सुरक्षित उत्तराखण्ड में देश-दुनिया से आने वाले सभी पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों का हम स्वागत करते है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रबंध किये गये है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। सरकार के प्रयासों का ही प्रति फल है कि इस वर्ष यात्रा के शुरूआती दौर में ही लाखों लोग राज्य के चारधामों व अन्य स्थानों पर आ चुके है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चारधाम यात्रा सुरक्षित है। हमने बेहतर ट्रेकिंग रूट बनाये है। यात्रियों की सुविधा के लिए हैली सर्विस व हैलीपैड का निर्माण किया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए एस.डी.आर.एफ. के जवान यात्रा मार्ग पर यात्रियों का सहायोग कर रहे है। यात्रा मार्गांे पर चिकत्सा सुविधा उपलब्ध करायी गई है। यात्रियों का बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। सरकार अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है, केदारनाथ में विषम परिस्थितियों के बावजूद भी पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें नेहरू माउंटनियरिंग संस्थान का कार्य सराहनीय है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडवासियों का आह्वान किया कि वे प्रदेश में निवेश के लिए आगे आये। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है, जिनका लाभ प्रवासी उत्तराखण्डवासी व उद्यमी उठा सकते है।
इस अवसर पर सभा सचिव व विधायक गणेश गोदियाल, सचिव राज्य सम्पत्ति सीएस नपलच्याल, राज्य सम्पत्ति अधिकारी विनय शंकर पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।