नई दिल्ली/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गणतंत्र दिवस समारोह 2016 में राजपथ पर प्रदर्शित उत्तराखण्ड की झांकी रम्माण के कलाकारों को नई दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास में
आयोजित समारोह में आमंत्रित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने गणतंत्र दिवस परेड 2016 में प्रदर्शित की गई रम्माण झांकी की सराहना की। साथ ही राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति आवास, प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड झांकी के कलाकारो द्वारा उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभी कलाकारों एवं टीम लीडर के.एस.चैहान को सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने गणतंत्र दिवस समारोह 2016 में प्रदर्शित उत्तराखण्ड झांकी में सम्मिलित दोनो दलों को निर्धारित मानदेय के अतिरिक्त मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 50-50 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा की लोक कलाकारों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 2016 में नई दिल्ली में दी गई प्रस्तुतियों से उत्तराखण्ड राज्य का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कलाकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कलाकरों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है ।
मुख्यमंत्री द्वारा किये गये सम्मान से झांकी में सम्म्लिित कलाकारों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य गठन के उपरान्त पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने झांकी में सम्मिलित कलाकारों को अपने आवास पर आंमत्रित कर सम्मानित किया है। कलाकारों के लिए यह खुशी का क्षण है। कलाकारों द्वारा इसके लिए मुख्यमंत्री श्री रावत ैका आभार व्यक्त किया गया।
सूचना विभाग के सहायक निदेशक के.एस.चैहान ने मुख्यमंत्री श्री रावत को अवगत कराया कि झांकियों के अंतिम चयन हेतु बहुत जटिल प्रक्रियाएं है। झांकी के लिए विभिन्न प्रकार के मापदण्ड पूर्ण करने होते हैं तथा लगभग 6 बैठकों में राज्य सरकार ने रम्माण थीम पर रक्षा मंत्रालय में गठित चयन समिति के सम्मुख प्रस्तुतीकरण दिया। गणतंत्र दिवस समारोह में सीमित संख्या में ही राज्यों की झांकी प्रदर्शित करने का अवसर मिल पाता है। इस वर्ष केवल 17 राज्यों व 6 केन्द्रीय मंत्रालयों की झांकीयों का ही अंतिम रूप से चयन हो पाया था, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य को भी यह अवसर प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानिक आयुक्त एस.डी.शर्मा, पे्रस प्रवक्ता कुशाल जीना, विशेष कार्याधिकारी मो0 रियाज नाजमी आदि उपस्थित थे ।