रुद्रप्रयाग: तेज बारिश के साथ शनिवार शाम करीब पौने चार बजे जयमंडी के पास गदेरे में बादल फटा, जिससे तेजी के साथ पानी मलबा लेकर रुद्रप्रयाग नगर की ओर बहने लगा। पेट्रोल पंप के पास यदि पुल और गदेरे के बीच बड़ी दूरी नहीं होती तो नगर को भी नुकसान हो सकता था। डाट पुल और गदेरे के बीच जगह होने से मलबा सीधे नदी में समा गया। सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक डीएस पंवार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और बदरीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोक दिया गया।
करीब एक घंटे तक पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए यातायात रोके रखा। मौसम ठीक होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। बादल फटने की खबर के बाद पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। बर्सू के प्रधान सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि बादल फटने से गांव को जाने वाली पुलिया बही है जबकि कई लोगों के खेतों में मलबा आया है।
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के मदोला गांव में बीती रात बादल फटने से कई खेत तबाह हो गए जबकि पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ऊखीमठ के गौडार और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से काफी क्षति हुई। पैदल रास्तों में काफी मलबा आया। रविवार देर रात और शनिवार शाम बारिश से कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। गौडार और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से रास्ते, पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीण पंकज नेगी ने बताया कि बादल फटने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई है।