देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर संघ के प्रान्तीय कार्यालय सद्भावना भवन का लोकार्पण किया। अभियन्ता दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की सराहना करते हुए रक्तदान को मानव जाति की बड़ी सेवा बताया। उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियरों के पूरे प्रदेश में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इंजीनियर विकास के पार्टनर है। इंजीनियरों के प्रयास के बिना विकास व बदलाव की कल्पना असंभव है। उन्होंने कहा कि अभियन्तागण अच्छा कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि जो अच्छा कार्य करते है, उनसे लोग सवाल जवाब भी करते है। अभियन्ता अपने दायित्वों का निर्वह्न कर्मठता व ईमानदारी से करें। वे आलोचनाओं से घबराएं नही बल्कि कार्यों में तेजी लाए। आलोचनाएं भविष्य में बेहतर कार्य करने की भी प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विभागों के ढांचे व केडर रिव्यू के साथ ही डीपीसी के प्रकरणों पर तेजी से कार्य करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए गए है। आंदोलन किसी समस्या का समाधान नही है। समाधान केवल बातचीत से ही निकलेगा।