मुम्बई/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नवी मुम्बई स्थित रामलीला मैदान में आयोजित उत्तराखण्ड महोत्सव ‘‘कौथिग‘‘ वर्ष 2016 में बतौर
मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ’हिटो पहाड-हिटो गाॅव’ भावना से प्रवासी उत्तराखण्डवासियों को राज्य के विकास में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप गाॅंव की आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। समृद्ध पहाड़ का आधार बनेंगे सुविधा सम्पन्न गाॅंव।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि फूलदेई त्यौहार को भी राज्य पुष्प दिवस के रूप मनाया जायेगा। मेरा गाॅंव-मेरा धन योजना के अन्तर्गत अपने गाॅंव में स्कूल से लेकर इंजीनियरिंग काॅलेज तक के भवन सरकारी नक्शे व आगणन पर बनाईये, इसके बदले में हर साल 15 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। जिन ग्राम सभाओं में प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा निवेश किया जाएगा, वहां राज्य सरकार 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से अपील की कि वे अपनी उत्तराखण्ड की संस्कृति से जुडे रहें। साथ ही अपनी भावी पीढ़ी को भी अपनी जडो से जुडने के लिए प्रेरित करें। साथ ही आपस में अपनी बोली, भाषाओं का भी प्रयोग करें।