देहरादून: प्रदेश में फिल्म नीति को जल्द ही लागू किया जायेगा। कलाकारों के लिए अंशदायी बीमा योजना लागू की जायेगी। हमारे कलाकार कुछ ऐसे गीत भी तैयार करें, जो प्रेरणादायक व प्रेरित करने वाले हो। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विगत दिवस बीजापुर अतिथि गृह में उत्तराखण्ड फिल्म एवं कला जगत के तमाम संगठनों से भेंट के अवसर पर कही।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि प्रदेश में कुछ नये गीत बने, जो राज्य को प्रेरणा देने वाले हो। उत्तराखण्ड के विकास को नई गति मिले, इसके लिए हम सभी को सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आन्दोलन के समय कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगो ने जो प्रेरक गीत बनाये, उससे आन्दोलन को नई गति और दिशा मिली थी। आज फिर से ऐसे गीतों की जरूरत है, जो राज्य के विकास को नई दिशा देने का काम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा, तभी उत्तराखण्ड को आदर्श बनाने में हम सफल होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्म से जुडे लोगो के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश में शीघ्र ही फिल्म नीति को लागू किया जायेगा। अभी फिल्म नीति को सुझावों के लिए सार्वजनिक किया जा रहा है, ताकि सभी लोग अपने सुझाव दे सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और फिल्म संगठनों के सहयोग से कलाकारो हेतु अंशदायी बीमा योजना शुरू की जायेगी। सिनेमा हाॅलों का विस्तार किया जायेगा। फिल्म परिषद का भी गठन जल्द किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में 100 स्माॅल टाउनशिप बनाये जायेंगे, जिनमें हास्पीटल, स्कूल, बाजार व सिनेमा हाॅल भी बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति में फिल्म एवं कला जगत के हित के सभी बिन्दुओं का समावेश किया जा रहा है।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड फिल्म एसोसियेशन के अध्यक्ष एस.पी.एस.नेगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फिल्म नीति की दिशा में कदम उठाने और कलाकारों के लिए नई योजनाएं शुरू करने पर मुख्यमंत्री श्री रावत का हम सभी संगठन आभार व्यक्त करते है।
इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी हरपाल सिंह रावत, उफतारा के उपाध्यक्ष कान्ता प्रसाद, महासचिव चन्द्रवीर गायत्री, फिल्म निर्माता राजा भट्ट, महेश प्रकाश, राजेन्द्र रावत, गोविन्द राणा, मनोज पांगती, जीतेन्द्र पंवार, सोनिया आनंद आदि उपस्थित थे।