देहरादून: उत्तराखण्ड फिल्म एवं टी.वी. प्रोग्राम प्रोडयूसर्स एसोसियेशन द्वारा कान्वेंट रोड़ स्थित वैडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की सभी संभावनाओं पर ध्यान दिया जायेगा।
इसके लिए आगामी 5-7 साल का रोडमैप तैयार किया जायेगा। इस व्यवसाय को वीरचन्द्र सिंह गढ़वाल पर्यटन स्वरोजगार योजना से भी जोड़ा जायेगा। प्रदेश में फिल्म व्यवसाय को मजबूती प्रदान करने के लिये कारगर फिल्म नीति तैयार की जायेगी। इसके लिये फिल्म नीति का प्रारूप तैयार कर विशेषज्ञों के सुझाव आमंत्रित किये गये है। सुझाव शामिल कर शीघ्र ही कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसोसियेशन द्वारा जो भी सुझाव दिये गये उनका शीघ्र ही समाधान किया जायेगा। इसके लिए समिति भी बनायी जायेगी, जिसमें एसोसियेशन के प्रतिनिधि भी शामिल किये जायेंगे। इस व्यवसाय को जनता से जोड़ने के प्रयासों पर भी बल दिया जाय। इस क्षेत्र की सफलता में जो चुनौतियां है, उन्हें इससे जुड़े लोगों को देखना होगा। इस क्षेत्र के पुनरोद्धार के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
एसोसियेशन के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही फिल्म नीति शीघ्र घोषित करने का भी अनुरोध किया। एसोसियेशन द्वारा फिल्म नीति के संबंध में तैयार किया गया प्रारूप भी भेेंट किया।
कार्यक्रम में औद्योगिक सलाहकार मुख्यमंत्री रणजीत सिंह रावत, एसोसियेशन के सचिव राम नेगी, सुनील बडोनी, देवू रावत, आशू चैहान, शेखर नौटियाल, गीता ठाकुर, शिल्पा भट्ट दीपक नागलिया आदि उपस्थित थे।