देहरादून: उत्तराखण्ड फिल्म एवं टी.वी. प्रोग्राम प्रोडयूसर्स एसोसियेशन द्वारा सोमवार को सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म नीति घोषित करवाने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार रणजीत रावत को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक एवं सभा सचिव विक्रम सिंह नेगी भी उपस्थित थे।
श्री नेगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फिल्म नीति घोषित की गई है, जिसका लाभ स्थानीय लोगो को मिलेगा। उन्होंने कहा कि टिहरी झील के माध्यम से देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं को उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित किया जा सकता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार रणजीत रावत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि स्थानीय स्तर पर फिल्म निर्माताओं कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाय। इसके लिए फिल्म नीति घोषित की गई है। प्रदेश में जल्द ही फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा निर्देश दिये गये थे कि फिल्म नीति को जल्द लागू करवाया जाय, इसके लिए हमारे द्वारा फिल्म क्षेत्र से जुड़े लोगो के साथ विचार-विमर्श किया गया। सभी के सुझाव लिये गये, जिसके बाद मंत्रिमण्डल द्वारा प्रदेश की फिल्म नीति को लागू किया गया। फिल्म नीति में प्राविधान किया गया है कि स्थानीय स्तर पर कलाकारों व फिल्म निर्माताओं को सभी सुविधाएं मिल सके। प्रदेश के बाहर से फिल्म निर्माण के लिए आने वाले निर्माताओं को भी सुविधाएं दी जायेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री का प्रयास है कि प्रदेश में सड़क, हवाई व रेल सेवाओं को बेहतर किया जा सके। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक हैलीपैड बनाये जाय, ताकि फिल्म निर्माताओं का समय बच सके। ढांचागत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा स्मार्ट विलेजेज में बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट विलेज सभी आधारभूत सुविधाएं होगी। साथ ही सिनेमा हाॅल भी बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि टी.वी. एवं सिनेमा अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से हम सभी को प्रदेश की बेहतर छवि को देश-दुनिया में पहुंचाना होगा। श्री रावत ने कहा कि हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे, ताकि उत्तराखण्ड को विकास के पथ पर आगे बढ़ा सके।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड फिल्म एवं टी.वी. प्रोग्राम प्रोडयूसर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष शिव पैन्यूली द्वारा फिल्म नीति लागू करने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। श्री पैन्यूली द्वारा एसोसियेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।