देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से विगत दिवस बीजापुर अतिथि गृह में उत्तराखण्ड फिल्म एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर फिल्म नीति लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में फिल्म व्यवसाय की असीम संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार फिल्म विकास और फिल्म कलाकारों के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही फिल्म कलाकारों के लिए अंशदायी बीमा योजना लाने जा रही है, जिसमें दो पहलुओं पर विचार किया जायेगा। फिल्म कलाकारों का जीवन बीमा और दूसरा फिल्म से जुड़े तकनीशियनों के उपकरणों की क्षति होने पर बीमा कवर की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद का भी गठन किया जायेगा।
प्रतिनिधिमण्डल में उत्तराखण्ड फिल्म एसोसियेशन के अध्यक्ष एस.पी.एस.नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि राज्य गठन के बाद पहली बार किसी सरकार ने प्रदेश की फिल्म नीति को लागू किया है। इसके लिए फिल्म जगत से जुड़े सभी कलाकार राज्य सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करती है।