देहरादून: सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सभागार में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की द्वितीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद श्री हेमंत पांडे द्वारा की गई है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पांडे ने कहा कि परिषद का उद्देश्य प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए बेहतर महौल तैयार करना है। साथ ही स्थानीय फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के हित में क्या कदम उठाये जा सकते है, इस पर भी निर्णय लिया जाना है। श्री पांडे ने कहा आज की बैठक में लिये गये अहम निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि परिषद के लिए बजट की व्यवस्था की जायेगी, इसके लिए सरकार को 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव परिषद की ओर से प्रेषित किया जायेगा। इस धनराशि से परिषद के कार्यों व फिल्म निर्माताओं को अनुदान दिया जायेगा। श्री पांडे ने बताया कि परिषद के माध्यम से प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए राज्यभर से आम जनमानस द्वारा बनायी गई 5 मिनट की लद्यु फिल्म आमंत्रित की जायेगी। जिनका चयन कर पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस हेतु एक समिति का गठन किया जायेगा, जो इस कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार करेगी।
आज की बैठक मंे निर्णय लिया गया कि प्रदेश में फिल्म प्रदेश लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन हेतु परिषद के सदस्य श्री हीरा सिंह राणा, श्रीमती रेखा धस्माना उनियाल व श्रीमती मीना राणा को नामित किया गया है। फिल्म नीति 2015 में आवश्यक संशोधन किये जायेंगे, जिसके लिए परिषद के सदस्यों श्री शिव पैन्यूली, श्री सुदर्शन जुयाल, श्री चन्द्र दत्त तिवारी, श्री सतीश शर्मा, श्री चन्द्रवीर गायत्री, श्री विक्की योगी को नामित किया गया है। इसके साथ ही परिषद द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश के कलाकारों का विवरण संकलित किया जायेगा, जिसके लिए परिषद के सदस्यों की एक समिति बनायी गई है। इस समिति में कुमांयू मण्डल हेतु श्री सुदर्शन शाह तथा श्री विक्की योगी व गढ़वाल मण्डल हेतु श्री एस.पी.एस.नेगी व श्री चन्द्रवीर गायत्री को नामित किया गया है। परिषद के समक्ष यह भी प्रस्ताव लाया गया कि स्थानीय भाषा की फिल्मों का प्रदर्शन प्रदेश के सिनेमाघरों में आवश्यक रूप से किया जाय, इस पर परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि इस संबंध में शासन को प्रेषित किया जायेगा कि सभी सिनेमाघरों को निर्देश जारी किये जाये कि क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों का प्रदर्शन आवश्यक रूप से किया जाय।
बैठक में परिषद के सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। परिषद के सदस्यगणों द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि राज्य की फिल्म नीति को अधिक आकर्षक बनाया जाय। स्थानीय प्रतिभाओं को अधिक अवसर मिले, इसके लिए भी नीति तैयार की जाय। आज की बैठक में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सदस्य श्री माधवानंद भट्ट, श्री हीरा सिंह राणा, श्री शिव पैन्यूली, श्री विक्की योगी, श्री एस.पी.एस.नेगी, श्री कुंवर राम नेगी, श्री सुदर्शन शाह, श्री बाबू राम शर्मा, श्री महेश प्रकाश, श्री सतीश शर्मा, श्री सुदर्शन जुयाल अध्यक्ष, मूल्यांकन समिति, श्री चन्द्रवीर गायत्री सदस्य, मूल्यांकन समिति, विशेष आमंत्रित सदस्य, श्री प्रदीप भण्डारी एवं श्रीमती रेखा धस्माना उनियाल, डाॅ. अनिल चन्दोला अपर निदेशक, श्री के.एस.चैहान सहायक निदेशक, श्री नितिन उपाध्याय सहायक निदेशक आदि उपस्थित थे।