देहरादून: उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडेय ने सोमवार को सचिवालय में सचिव, सूचना/मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद विनोद शर्मा से सचिवालय स्थित उनके कक्ष में भेंट की। इस दौरान सचिव सूचना/मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शर्मा को फिल्मी नीति 2015 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अवगत कराया गया कि परिषद द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से फिल्मो की शूटिंग हेतु अनुमति प्रदान की जा रही है। सितम्बर, 2015 से वर्तमान समय तक लगभग 30 से अधिक फिल्मों को शूटिंग हेतु अनुमति दी गई है, जिनसे शूटिंग के रूप में लगभग 7 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि यहां पर फिल्म निर्माण हेतु आने वाले निर्माताओं को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय।
उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री हेमंत पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की फिल्म नीति काफी आकर्षक है। परिषद के अन्य सदस्यां के साथ चर्चा कर इसे और अधिक आकर्षक बनाया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि अन्य प्रदेशों की फिल्म नीति का भी अध्ययन किया जाय, ताकि उसके अनुसार प्रदेश की फिल्म नीति में आवश्यक संशोधन किया जा सके। श्री पाण्डेय ने कहा कि परिषद के कार्य को और अधिक गति प्रदान की जाय। प्रदेश के रमणीक स्थलों व शूटिंग हेतु उपयुक्त स्थलों की एक डायरेक्टरी भी तैयार की जाय। प्रदेश के बाहर से यहां शूटिंग करने आने वाले फिल्म निर्माताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाय। स्थानीय फिल्म निर्माताओं व कलाकारों के हितो का भी पूरा ध्यान रखा जाय।
सचिव, सूचना/मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद श्री शर्मा ने कहा कि परिषद की बैठक का आयोजन 14 सितम्बर, 2016 को किया जा रहा है। साथ ही प्राप्त सुझावों पर भी शीध्र कार्यवाही की जायेगी।