देहरादून: उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की तृतीय बैठक सोमवार को सुभाष रोड स्थित स्थानीय होटल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पाण्डेय द्वारा की गई। परिषद की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए परिषद के उपाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया कि आज की बैठक में काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। बैठक में दो अहम प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया गया है, जिसमें प्रदेशभर से लघु फिल्म आमंत्रित की जायेगी, जिसमें से चयनित 10 फिल्मों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदेशभर के कलाकारों की एक डायरेक्टरी प्रकाशित की जायेगी, जिसके लिए समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित कर निर्धारित प्रारूप पर कलाकारों से विवरण मांगा जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि परिषद की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में फिल्म सिटी की संभावनाओं हेतु एक समिति का गठन किया गया है, जो अपनी रिपोर्ट बोर्ड को प्रेषित करेगा। परिषद की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही फिल्मकारों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा। सम्मान समारोह के आयोजन हेतु एक समिति का गठन किया गया है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रदेश में फिल्म निर्माताओं को हर संभव सहयोग दिया जाय। स्थानीय भाषा की फिल्मों को गांव-गांव तक लोगो तक पहुंचाया जाय, इसके लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया जायेगा कि राज्य में प्रोजेक्टर के माध्यम से भी फिल्मों को दिखाये जाने की अनुमति प्रदान की जाय। बंद सिनेमाघरों को पुनर्जिवित करने के लिए भी राज्य सरकार से अनुरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति को सिनेमा के माध्यम से जिंदा रखने का प्रयास कर रहे है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज की बैठक काफी सार्थक रही है।
परिषद की बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। बैठक का संचालन अपर निदेशक डाॅ. अनिल चन्दोला द्वारा किया गया। बैठक में उप निदेशक के.एस.चैहान द्वारा फिल्म नीति से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सदस्य हीरा सिंह राणा, शिव पैन्यूली, विक्की योगी, एस.पी.एस.नेगी, कुंवर राम नेगी, जे.पी.पंवार, सुदर्शन शाह, बाबू राम शर्मा, महेश प्रकाश, सतीश शर्मा, सुदर्शन जुयाल अध्यक्ष, मूल्यांकन समिति, चन्द्रवीर गायत्री सदस्य, मूल्यांकन समिति, विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदीप भण्डारी एवं श्रीमती रेखा धस्माना उनियाल, उप निदेशक नितिन उपाध्याय, उप निदेशक पर्यटन वी.एस.चैहान आदि उपस्थित थे।