देहरादून: उत्तराखंड सरकार सिर्फ 20 रुपये में चार रोटी, चावल, दाल-सब्जी, चटनी और आचार खिला रही है। महंगाई के इस दौर में भले ही इस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने स्तंत्रता दिवस से इस योजना को शुरू कर दिया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौरे पर स्वयं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंदिरा अम्मा भोजना योजना का शुभारंभ किया। अस्थायी राजधानी देहरादून के एनएनबी शॉपिंग कॉम्पलेक्स में इस योजना का शनिवार को शुरू किया गया। इस योजना के शुभारंभ के मौके पर खुद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी रेणुका रावत ने गरीबों में भोजन परोसा।
मुख्यमंत्री ने खुद भी 20 रुपये की थाली खरीदी और यहां भोजन किया। हालांकि, इस कैंटीन में थाली की पैकिंग की कोई सुविधा नहीं होगी।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने के लिए पिछले कई दिनों से एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में कैंटीन को पूरी तरह से सुसज्जित करने के लिए दिन-रात काम चल रहा था।
इंदिरा अम्मा कैंटीन की खास बातें :
· इंदिरा अम्मा थाली कोई भी व्यक्ति 20 रुपये देकर खरीद सकता है।
· कैंटीन में बैठकर ही खाना खा सकते हैं, पैकिंग की सुविधा नहीं।
· कैंटीन पास ही गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा भी दी गई है। यहां 45 मिनट के लिए गाड़ी निशुल्क पार्क कर सकते हैं।
· शुरुआत में कैंटीन सुबह नौ से शाम चार बजे तक खुली रहेगी।
· कैंटीन में 24 लोगों को कुर्सी-मेज और 16 लोगों को स्टेंडिंग में एक साथ इंदिरा अम्मा थाली परोसी जा सकेगी।
· कैंटीन के संचालन की जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई है।
· फिलहाल दुकान के किराए, एलपीजी गैस के इस्तेमाल, उस पर सब्सिडी आदि के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।