देहरादून: उत्तराखण्ड पुलिस के डॉग स्क्वाड के सुदृढ़ीकरण हेतु विगत वर्ष 14 नये श्वान क्रय कर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के पंचकुला हरियाण स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में सर्च एण्ड रेस्क्यू, ट्रेकर, नारकोटिक्स एवं एक्सपलोसिव ट्रेड का प्रशिक्षण प्रदान कराया गया।
आज दिनांक 05 मई 2016 को श्री एम0ए0गणपति, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने पुलिस मुख्यालय में प्रशिक्षणोपरान्त प्राप्त 9 श्वानों का निरीक्षण कर डॉग हेन्डलर से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जिसके उपरान्त श्वानों को उनको आवंटित जनपद/इकाई हेतु रवाना किया गया इस अवसर पर श्री अनिल के0 रतूड़ी, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय उपस्थित रहे। शेष 5 श्वान पूर्व में ही प्रशिक्षणोपरान्त जनपदों को उपलब्ध कराये जा चुके है।
आज रवाना किए गये श्वानों का विवरण निम्न हैः-
1- LUCY German Shepherd- ट्रैकर जनपद नैनीताल
2- DAISY German Shepherd- ट्रैकर जनपद हरिद्वार
3- SOPHIE Labrador- एक्सप्लोसिव जनपद देहरादून
4- JENNE Labrador- नारकोटिक्स जनपद देहरादून
5- STRIKER German Shepherd- सर्च एण्ड रेसक्यू एसडीआरएफ
6- DUSTIN German Shepherd- सर्च एण्ड रेसक्यू एसडीआरएफ
7- CLARA German Shepherd- एक्सप्लोसिव जनपद हरिद्वार
8-BEILA Labrador- नारकोटिक्स जनपद हरिद्वार
9- BUDDY German Shepherd – एक्सप्लोसिव जनपद चमोली