देहरादून: उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के माध्यम से दिल्ली में आयोजित हो रहे महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के किसानों ने अपना स्टॉल लगाया। महाकौथिग मेले का आयोजन नोएडा सेक्टर 21 के स्टेडियम में किया गया है। इस मेले के माध्यम से उत्तराखंड के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के संस्थापक श्री जगदीश भट्ट ने इस मेले के माध्यम से अपने समिति से जुड़े हुए किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं एवं उन सभी किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे मेलों में उनके उत्पाद को प्रदर्शित एवं बेचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं विकास नगर के किसानों ने उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के माध्यम से इस मेले में अपने उत्पाद को प्रदर्शित किया एवं लाभान्वित हो रहे हैं। समिति के माध्यम से उत्तराखंड के उत्पादों में मुख्य रूप से मंडुआ, गहत, राजमा, झंगोरा, भटवानी, जख्या, चौलाई , अदरक, हल्दी, अरबी एवं विभिन्न प्रकार के आचार को स्टॉल पर रखा गया है एवं इन सभी उत्पादों को मेले में आए हुए लोगों बहुत पसंद कर रहे हैं।
जगदीश भट्ट ने उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के माध्यम से उत्तराखंड बचाओ आंदोलन का भी आगाज कर रहे हैं। जगदीश भट्ट ने कहा उत्तराखंड बचाओ आंदोलन हमारे तरफ से एक इनीशिएटिव्स है जिसके माध्यम से हम उत्तराखंड के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, उत्तराखंड के लोग पलायन एवं बेरोजगारी का दर्द जो शह रहे हैं हम उन सभी पलायन हो रहें लोगों को इस उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के माध्यम से स्वरोजगार देना चाहते हैं एवं उत्तराखंड में जो किसान अपने उत्पादों को नहीं बेच पा रहे हैं उनको हम एक राष्ट्रीय स्तर का मार्केट भी मुहैया करा रहे हैं। हमारे समिति का यह पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम उत्तराखंड के किसानों के आय में काफी बढ़ोतरी करेंगे वही जो किसान अपना स्वरोजगार करना चाह रहे हैं उन्हें भी हम फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड एंटरप्रेन्योर्स के माध्यम से जोड़ेंगे तथा उनके लिए आवश्यकता अनुसार गोट फार्मिंग, डेयरी उद्योग, मछली पालन, मसाले की खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उचित ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे एवं उत्तराखंड के एंटरप्रेन्योर्स को हम एक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौका देंगे जहां पर वे अपने आइडिया को प्रजेंट कर अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के इन्वेस्टर्स को आकर्षित कर सकते हैं।
उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के सहयोगी संस्था हिमालयन एग्रो इस मेले में उत्तराखंड के सभी उत्पादों को एक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग मुहैया करा रहा है वही अंतर्राष्ट्रीय आईटी क्रपनी ’न्यूजेन आईटी सर्विसेस’ इस उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के इस इनीशिएटिव्स को मदद कर रही है।
महाकौथिग मेले में उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति की ओर से संस्थापक जगदीश भट्ट के साथ-साथ तारा दत्त भट्ट, ओमकार सिंह कोली, सुमित थपलियाल, विकास कुमार, प्रेम जोशी, हरीश खुल्बे, दीपा रावत एवं लीलाधर पांडे मौजूद रहे।