देहरादून: बीजापुर हाउस में उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस के बुद्धिजीवी एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा.प्रदीप जोशी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण के लिए केबिनेट द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर कार्यरत 223 तदर्थ शिक्षकों को विद्यालयी शिक्षा अधिनियम 2006 की धारा 41 के अंतर्गत प्राविधानों के अंतर्गत तदर्थ नियुक्ति मिली है। केबिनेट के निर्णय के बाद इन्हें नियमित करने के लिए एक्ट में आंशिक संशोधन करना होगा।