फेयर फैक्स, वर्जीनिया (अमेरिका) में आरम्भ हुये वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स-2015 में भारतीय पुलिस की टीम की ओर से प्रतिभाग करने गये उत्तराखण्ड पुलिस के कान्सटेबिल अमित क्षेत्री- जनपद हरिद्वार ने बॉडी बिल्डि़ग के 100 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त राज्य का नाम रोशन किया है। उक्त सूचना टीम के साथ गए कोच श्री मुकेश पाल द्वारा दी गयी। श्री बी0एस0 सिद्धू, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने अमित क्षेत्री के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए पदक विजेता खिलाडी को 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिये जाने तथा उत्तराखण्ड शासन को 05 लाख का पुरस्कार प्रदान किये जाने की संस्तुति भेजने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त प्रतियोगिता में 90 देशों के लगभग 42 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
कान्सटेबिल अमित क्षेत्री- जनपद हरिद्वार (बॉडी बिल्डि़ग खेल)
वर्ष 2006 में बॉडी बिल्डि़ग खेल से स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती हुए। बॉडी बिल्डिंग खेल में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस खेल में आरक्षी खिलाड़ी की अब तक की खेल उपलब्धि निम्न रही है –
वर्ष 2007 में मिस्टर इण्डिया फेडरेशन कप-2007 तमिलनाडू में स्वर्ण पदक।
वर्ष 2011 में ओपन सीनियर मिस्टर इण्डिया -2011 बंगलौर में चतुर्थ स्थान।
वर्ष 2012 में ओपन सीनियर मिस्टर इण्डिया -2012 पूना में रजत पदक।
वर्ष 2013 में 13वां फेडरेशन कप नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप-2013 जालंधर में स्वर्ण पदक।
वर्ष 2013 में ओपन सीनियर मिस्टर इण्डिया-2013 चेन्नई में स्वर्ण पदक।
2013 ओपन मिस्टर इण्डिया शेरू क्लासिक- पूना में स्वर्ण पदक।
वर्ष 2015 में ओपन सीनियर मिस्टर इण्डिया-2013 पूना में स्वर्ण पदक।