देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पर्वतीय रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का धनुष बाण चला कर विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने रामलीला के आयोजकों व कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ही हमारी भारतीय संस्कृति, हमारी विरासत जीवित है। उन्होंने दर्शकों को भी नवरात्र की बधाई देते माँ भगवती से सबकी खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि रामलीला के सभी पात्र हमें कुछ ना कुछ सीख देते हैं। राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान सभी का चरित्र हमें कुछ ना कुछ सिखाता है यहाँ तक की रावण का चरित्र भी हमें एक सीख देता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड पुलिस का नशा के विरूद्ध तैयार किये गए जन जागरण गीत का भी लोकार्पण किया। उन्होंने पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए इसे और आगे बढ़ाने को कहा ।
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री रावत परेड ग्राउण्ड पर आयोजित उत्तराखण्ड टेªड फेयर में भी शामिल हुए। उन्होंने वहाँ पर उपस्थित जनसमूह को नवरात्र की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने उत्तराखण्ड के वुमनिया बैण्ड द्वारा तैयार की गयी एलबम ‘मन भरमैय्या‘ का भी लोकार्पण किया।